Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UK बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी, इस दिन होंगी ये परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसके मुताबिक उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ होनी है जो कि 18 अप्रैल तक चलनी है। परन्तु अब उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। जिसके अनुसार 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12वीं के अंग्रेजी के पेपर के लिए 19 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। शेष परीक्षाएं पहले की तिथियों पर ही होंगी। यानी अब 18 अप्रैल की जगह परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। इससे पहले 11 फरवरी को जारी कार्यक्रम में यह 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी।

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाई स्कूल की बात करें तो हाई स्कूल में संस्थागत 127414, परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

वहीं, 12वीं में संस्थागत 110204, व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यूक्रेन पर हमले के दौरान बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला 

Comments