Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यूक्रेन पर हमले के दौरान बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला

उत्तर नारी डेस्क 


कई दिनों से जिसकी आशंका थी, आखिरकार वही हुआ। रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हो गई है। गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया, जिसके बाद यूक्रेन में अब तक भारी तबाही मच चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की किस्मत ही थी कि इस बार वो बाल-बाल बचीं हैं। अगर वो सही समय पर सही कदम नहीं उठाती तो वो भी इस युद्ध की चपेट में आ जाती। 

दरअसल, उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपना 28वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिवार के साथ मालदीव पहुंची हैं। उर्वशी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का पूरा प्लान भी बता दिया है। उर्वशी ने बताया है कि उनके पेरेंट्स इस दिन उनके लिए खास तरह का इंतजाम करते हैं और इसलिए वह बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव में हैं। लेकिन इससे 2 दिन पहले तक उर्वशी रौतेला यूक्रेन में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लेजेंड' की शूटिंग कर रही थीं। वहीं, रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर मिसाइल बरसाना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि उर्वशी रौतेला हमले से पहले ही वहां से मालदीव बर्थडे मनाने आ गई। 

बता दें, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन पर एक नोट लिख फैंस का जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह एक खूबसूरत दिन है, यह एक बहुत यादगार पल है कि मेरी जिंदगी में इतनी खूबसूरती के लिए मैं कितनी आभारी हूं, इस एहसास का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद, मैं अपने सभी फैंस, दोस्त और परिजनों को धन्यवाद कहती हूं, जिन्होंने मुझे खास दिन पर याद किया, मेरे सभी दोस्तों को विशेष धन्यवाद, जो मौजूदा समय में ग्लोबट्रोटिंग कर रहे हैं, जो अभी भी प्रयास कर रहे हैं, मुझे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, फ्रांस, मॉरीशस, कोलंबिया और कनाडा से बधाई संदेश मिले! आप सभी को प्यार'।

यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों को लाया जाएगा घर, जारी हुआ टोल फ्री नंबर  

Comments