Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : NSA अजीत डोभाल के घर में पकड़ा गया चिप लगा संदिग्ध

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को लेकर इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें आज बुधवार सुबह NSA अजीत डोभाल के घर पर एक शख्स ने घुसपैठ करने की कोशिश की। NSA अजीत डोभाल को Z प्‍लस कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक से हड़कंप मच गया। पुलिस ने NSA अजीत डोभाल के घर की सुरक्षा को तोड़कर उनके घर में घुसने की कोशिश करने वाले उस शख्स को को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पूछताछ के दौरान उस शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बॉडी में चिप लगी है, मुझे रिमोट से चलाया जा रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उससे पूछताछ कर रही है।

बता दें शुरुआती जानकारी से पता चला है कि पकड़ा गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला है जिसका नाम शांतनु रेड्डी है और कुछ बड़बड़ा रहा है। पूछताछ में शख्स ने दावा किया कि किसी ने उसके शरीर में चिप लगा दी है और उसे कंट्रोल किया जा रहा है। ये सुनकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जब जांच की गई तो उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, वह मानसिक रूप से कुछ परेशान लग रहा है। एनएसए की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के चलते दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पास से जो कार बरामद हुई है वह किराये पर ली हुई है। इससे पहले खबरें भी आती रही हैं कि एनएसए अजीत डोभाल हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में गिने जाते हैं। आपको बता दें कि अजीत डोभाल देश के सबसे सुरक्षित इलाके लुटियंस जोन में रहते हैं। यहां सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होते हैं। कई बड़े वीआईपी भी यहीं रहते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, जानें नई गाइडलाइन


Comments