Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CM धामी के इस बयान पर भड़के ओवैसी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके चलते बीती शनिवार को शाम 6 बजे से प्रचार थम गया है। अब कोई चुनावी प्रचार प्रसार नहीं होगा। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ट्विटर पर यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को लेकर एक वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है। इससे देश की राजनीति में हलचल मच गई है। ये बयान देशभर में छा गया है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि “आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखण्ड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों। यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा.. उत्तराखण्ड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों के समान अधिकारों को बल मिलेगा।” वहीं सीएम के इस बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उन पर पलटवार करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड मतलब समझाया। उन्होंने कहा, सीएम धामी को समझना चाहिए कि यूनिफार्म का मतलब आम नहीं होता। बाबा साहेब ने भी इसके स्वैच्छिक होने की बात कही थी, न कि अनिवार्य होने की। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अनेकता में एकता, पर विश्वास करता है। उन्होंने पूछा कि विविधता क्या है। इसका अर्थ है कि एक आकार सभी के लिए उपयुक्त नहीं होगा। भारत में कई संस्कृतियां हैं। 

बता दें भारतीय जनता पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा ने इस पहल के लिए धामी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा समान नागरिक संहिता की घोषणा को लेकर खुशी जताई। उन्होंने सीएम धामी को यह कदम उठाने के लिए बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि धामी सरकार सत्ता में वापस आने पर इसे जल्द से जल्द लागू करें।

यह भी पढ़ें - बेजुबानों के मसीहा का हुआ निधन, चुटकियों में करते थे रेस्क्यू


Comments