Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : रोडवेज यात्री ध्यान दें, रोडवेज बसों में बदलेगा पेमेंट का तरीका, जानें कैसे होगी पेमेंट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें धीरे धीरे उत्तराखण्ड के साथ पूरे देश में कैशलेस से लेन-देन होने की सुविधा बढ़ गयी है। इसी को देखते हुए अब उत्तराखण्ड परिवहन ने भी रोडवेज की बसों में कैशलेस भुगतान पर यात्रा का टिकट देने की सुविधा शुरू की है। जहां यात्री रोडवेज की बसों में नकदी के साथ-साथ एटीएम कार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और स्मार्ट फोन से भी टिकट किराए का भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही टच स्क्रीन वाली टिकट मशीनों में एटीएम कार्डों को स्वेप करने की भी सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि अब इस मशीन से यह फायदा होगा कि यात्री के किराए का भुगतान करते ही रोडवेज के अधिकारियों को यात्रियों की संख्या की ट्रैकिंग की जानकारी मिल सकेगी। 

इसके लिए रोडवेज की ओर से प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी। उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा। 

वहीं इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगमा के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, अभी देहरादून डिपो के लिए 150 मशीनें ली गई हैं। इस मशीन में डेबिट कार्ड और यूपीआई कोड से किराये के भुगतान की सुविधा है। पहले चरण में यह सुविधा देहरादून डिपो की बसों में शुरू होने जा रही हैं। जबकि अगले 31 मार्च तक सभी डिपो में यह सुविधा शुरू हो जायेंगी। 

यह भी पढ़ें - प्यार को पाने के लिए पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या

Comments