उत्तर नारी डेस्क
रविवार को केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी एवं निचले इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया। दोपहर बाद केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्मेश्वर धाम समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रुद्रप्रयाग समेत तिलबाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, मयाली, जखोली व गौरीकुंड समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश होने से मौसम सर्द हो गया। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, गोरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। उधर, कुमाऊं में बागेश्वर में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई, जबकि पिंडर घाटी में हिमपात हुआ।
इसी तरह पिथौरागढ़ जिले में दिन की शुरुआत चटक धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद मुनस्यारी में हिमपात शुरू हो गया है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखण्ड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में मंगलवार से गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों, कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रोडवेज यात्री ध्यान दें, रोडवेज बसों में बदलेगा पेमेंट का तरीका, जानें कैसे होगी पेमेंट