उत्तर नारी डेस्क
आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के महिला छात्रावास जो कि कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित था उसकी साफ सफाई की। इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने पुरुष छात्रावास के परिसर की सफाई के साथ-साथ महाविद्यालय प्रांगण की सफाई भी की।
बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा सभी स्वयंसेवियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ पूरी लगन एवं निष्ठा से सामाजिक कार्यों को करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कीवरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र सिंह, डॉ अंजना फरसवान के अलवा विनीता रौतेला एवं रविन्द्र सिंह के अलावा स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यूक्रेन पर हमले के दौरान बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला