Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक हुआ 59.81 प्रतिशत मतदान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान को लेकर सभी में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। राज्य में 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, वोट डालने में अभी आधा घंटे का समय बचा है। ऐसे में जो लोग 6 बजे तक पोलिंग बूथों के भीतर चले गए है, वो सभी वोट डाल पाएंगे। राज्य की 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लिए 82.66 लाख मतदाता करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत कई अन्य नेता भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके जिलों में मतदान का क्या हाल है...

अल्मोड़ा में 50. 65%

बागेश्वर में 57.83%

 चमोली में 59.28 %

चम्पावत में 56.97%

देहरादून में 52.93%

रुद्रप्रयाग में 60.36%

टिहरी में 52.66%

हरिद्वार में 67.58 %

नैनीताल में 63.12%

पौड़ी में 51.93 %

पिथौरागढ़ में 57.49%

उधमसिंह नगर में 65.13% 

यह भी पढ़ें - रुड़की चेयरमैन के बेटे को युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा


Comments