Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की सभी 70 सीटों के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तर नारी डेस्क 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज 13 फरवरी को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के द्धारा जनपद की 3 विधानसभाओं क्रमश: विधानसभा- बद्रीनाथ की 192 पार्टियों (पुलिस मैदान), कर्णप्रयाग 160  पार्टियों व थराली 188 पार्टियों  (स्पोर्ट्स स्टेडियम) से कुल 534 मतदान केन्द्रों हेतु पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया। 34 पार्टियों को कल 12 फरवरी को अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त समस्त जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर/जोनल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के सकुशल पहुंचने की सूचना समय से उपलब्ध कराएंगे साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों का भली-भांति निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदान केन्द्र के अन्दर पायी गयी कमियों को पूर्व में ही दुरुस्त कर लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम अथवा उच्चाधिकारियों को देंगे।

आपको बता दें, उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी यानी कल सोमवार को होने हैं। इस बार कुल 629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 94471 सर्विस वोटर भी हैं। कोरोना संक्रमण के बीच पहली बार उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव हाे रहे हैं। जिसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1250 करने के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठे सुमित हृदयेश, पैसे बांटने का लगाया आरोप


Comments