Uttarnari header

uttarnari

योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में कोटद्वार में भरेंगे चुनावी हुंकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव का प्रचार बस कुछ ही घंटों में थम जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार समेत अन्य स्थानों पर चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के मालवीय उद्यान से जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही कोटद्वार से बीजेपी प्रत्याशी ऋतू खंडूरी के लिए वोट भी मांगेंगे। 


बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से आते हैं और देवभूमि के नाम से जाने वाले इस प्रदेश में काफी पॉपुलर हैं। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव पंचूर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी वहीं सो हुई थी वह वहां योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि अजय सिंह बिष्ट के नाम से जाने जाते थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई प्राथमिक विध्‍यालय ठंगर में हुई थी। योगी ने यहीं की गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री ली थी। 

Comments