Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज थमेगा चुनाव प्रचार, दिग्गज लगा रहे दम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड समेत देश के पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव होंने वाले हैं। जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। साथ ही इन पांच राज्यों में 7 चरणों में चुनाव की तारीख घोषित की गई थी। जिसमें दूसरे चरण के तहत उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान तय किया गया था। 

लिहाजा 14 फरवरी को उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है और 48 घंटे पहले यानी 12 फरवरी शाम 6 बजे तक ही चुनावी प्रचार प्रसार राजनीतिक दलों की तरफ से किया जा सकेगा। इस तरह 12 फरवरी शाम 6 बजे के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार और तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक होगी। इसी के साथ आज चुनाव प्रचार का शोर भी थम जाएगा। जिसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एक तरफ चुनावी शोर आज थमने जा रहा है तो दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से चुनावी गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए सक्रियता बढ़ा चुका है। आचार संहिता लगने के बाद अब तक कैसा रहा राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार और अब अगले 48 घंटों में किस तरह निर्वाचन आयोग  निगरानी रखेगा। हालांकि प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे, लेकिन प्रचार के लिए भीड़ जुटाने और शोर-शराबा करने पर पूरी तरह से रोक होगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इस तारीख से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

Comments