उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ वक्त ही शेष बचा है। जिसके चलते चुनावी प्रचार के आखिरी दौर में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नई टिहरी पहुंच गए हैं। जहां से वह सभा को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भर रहे हैं। साथ ही सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखण्ड की तरफ आएंगे। उन्होंने हंसी भरे लहजे में ये भी कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखण्ड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस पर भी बड़ा वार किया है। जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद के बीच CM धामी का बड़ा बयान- सत्ता में आते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड