उत्तर नारी डेस्क
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 3 फरवरी को वादी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मय का0 1008 लक्ष्मण राम मय एसओजी हल्द्वानी कां0 98 त्रिलोक सिंह कां0 11 अशोक रावत, कां0 508 भानुप्रताप द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभियुक्त 1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, 2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को स्मैक की तस्करी करते हये शमा होटल बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिन के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-39/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त गण के कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक मय इलैक्ट्रानिक तराजू मय तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन मो0सा0 नं0-यू0ए0-06एच-0643
अपराध का तरीका- अभियुक्त महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी मैं जेल जा चुका है में। अभियुक्त उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।
आपराधिक इतिहास - अभियुक्त महमूद का आपराधिक इतिहास-
1.एफआईआर नं0- 191/16 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरा
2.एफआईआर नं0-13/17 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरा
3. एफआईआर नं0-216/19 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट बनभूलपुरा
4. एफआईआर नं0-53/21 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट हल्द्वानी
5. एफआईआर नं0-328/21 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट हल्द्वानी
यह भी पढ़ें - पेंशनरों के खातों से 38 लाख का गबन करने वाले आरोपी लेखाकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार