उत्तर नारी डेस्क
पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल मार्ग दर्शन व दिशानिर्देशनुसार थानाध्यक्ष केलाखेडा के नेतृत्व मे दिनांक 26.3.2022 को थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डलपुरा मन्दिर से पहले बोर नदी पुल बेरिया दौलत से एक अभियुक्त कुलजीत सिंह पुत्र फौजा सिह निवासी ग्राम मोतीपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से 19.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मय मोटर साईकिल TVS व एक अदद मोवाईल के पकड़ा है। अभियुक्त के विरूद् थाना पर मु० FIR NO 37/2022 धारा 8/22/60 NDPS ACT वनाम कुलजीत सिह मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1- कुलजीत सिह पुत्र फौजा सिह निवासी ग्राम मोतीपुर थाना गदरपुर उधमसिहनगर उम्र 19 वर्ष
बरामद माल का विवरण
1-एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर 19.45 ग्राम अवैध स्मैक ।
2- एक Tvs मोटरसाईकिल
3- एक अदद मोवाईल फोन

