उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां भरी दोपहरी घर से कुरकुरे लेने निकली 13 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी के वापस घर नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने पुलिस को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि विद्या विहार निवासी व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि उनकी 13 वर्ष के बेटी सोमवार दोपहर डेढ़ बजे घर दुकान पर कुरकुरे लेने गयी। लेकिन वह अभी तक वापस घर लौटी नहीं है। जब काफी देर तक वो नहीं लौटी तो परिजनों ने बच्ची की छानबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। अनहोनी के डर से पीड़िता के परिजन शाम को पटेलनगर थाने में तहरीर देने पहुंचे। पुलिस ने छात्रा के लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - बस कुछ ही घंटों बाद धामी की दूसरी पारी की शुरुआत, कैबिनेट में होंगे कौन-कौन!