Uttarnari header

uttarnari

बस कुछ ही घंटों बाद धामी की दूसरी पारी की शुरुआत, कैबिनेट में होंगे कौन-कौन!

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बना बड़ा सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए उसके नाम पर मुहर लगाई है। वहीं अब धामी कैबिनेट के नामों पर सबका ध्यान एकत्रत हो गया है। सूत्रों की मानें तो धामी कैबिनेट 2.0 में अधिकांश नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्यीय कैबिनेट में इस बार कम से कम 5 चेहरे बदले जाने की पूरी उम्मीद है। इसकी एक बड़ी वजह नेताओं का दलबदल है तो दूसरा बड़ा कारण पुराने मंत्रियों की नयी भूमिकाएं भी। 

गौरतलब है कि पार्टी ने पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री के तौर पर रिपीट करने की रणनीति बनाई है, अगर ऐसे में कैबिनेट भी रिपीट मान ली जाए, तो भी नयी कैबिनेट में 3 नये चेहरे तो होंगे ही। दरअसल, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले जाने की वजह से दो दावेदार स्वत: कम हो गए हैं। जबकि तीसरे काबीना मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं। कैबिनेट के शेष 8 पुराने चेहरों में भी बदलाव संभव है। पुराने मंत्रियों में से एक को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा। वहीं, चर्चा है कि पुरानी कैबिनेट में मंत्री रहे बिशन सिंह चुफाल को डीडीहाट सीट छुड़वाकर राज्यसभा भेजा जा सकता है। अब सवाल ये खड़ा होता है कि कैबिनेट के कम से कम ये 5 नये चेहरे कौन होंगे?

बता दें, जो नये चेहरे धामी कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं, उनमें सबसे ऊपर कोटद्वार से चुनाव जीतकर आईं विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण का नाम है। वहीं, ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी कैबिनेट मंत्री की दौड़ में हैं। बागेश्वर रिज़र्व सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने चंदन राम दास भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। पिछली सरकार में भी दास मंत्री पद के दावेदार थे लेकिन, कैबिनेट में एससी कोटे से रेखा आर्य और यशपाल आर्य की एंट्री के चलते उनका पत्ता कट गया था।

चर्चा में हैं ये तीन और नाम
धामी कैबिनेट 2.0 में तीसरी बार विधायक बने खजानदास भी हिस्सा हो सकते हैं, जो पहले शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। रायपुर सीट से लगातार दूसरी बार सबसे अधिक मतों के साथ जीतकर आए उमेश शर्मा काऊ को भी कुर्सी मिल सकती है। कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सीएम हरीश रावत को 18,000 से अधिक वोटों से हराने वाले लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट को भी नयी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार इस नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने मंत्रियों के नामों को हटाया जा सकता है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि वो कौन से नाम होंगे लेकिन आज शाम तक इस पर तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है। 



यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के प्रदीप मेहरा के आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, कह दी यह बड़ी बात 

Comments