उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं और राहत की बात यह है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना मरीजों की कोई मौतें नहीं हुई है। वहीं, राहत की ख़बर ये है की 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91810 हो गई हैं, जिनमें से 87970 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून जिले में 9, बागेश्वर में 2, अल्मोड़ा, पौड़ी व पिथौरागढ़ जिले में 1-1 संक्रमित मिला है। 8 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु ली पीस कमेटी की मीटिंग