उत्तर नारी डेस्क

पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी को नशे का कारोबार करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एस०ओ०जी० प्रभारी व उनकी टीम द्वारा दिनांक 06-03-22 की सांय पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर के पर्यवेक्षण में चौकी सरकंडा के सामने चैकिंग के दौरान 03 लोगों को क्रमश 1-गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रा० कैम्प उम्र- 33 वर्ष 2- विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी रविन्द्रनगर वार्डन0-37 शमशान घाट के पास थाना ट्रा० कैम्प मुल निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत उम्र 22 वर्ष 3- आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी औझनिया रम्पुरा जिला पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास वार्ड न0- 4 भदईपुरा रुद्रपुर उम्र 48 वर्ष मौके से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण से पुलिस टीम द्वारा स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या-UP-14-AR-3959 रंग सफेद से 83 पैकेटों में कुल 44.559 किलोग्राम गांजा, गांजे से कमाएं 40000/- रु0 नगद, 04 अदद मोबाइल फोन, 5200/- रुपये जामा तलाशी, 01 अदद डायरी बरामद की।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला 30 सिं0नगर है जो गिरफ्तार अभियुक्त विशालदास उर्फ भोला का पार्टनर है। पहले भोला इसी राकेश साहनी उर्फ पेन्टर के लिए काम करता था। यह लोग पकडे गए अभियुक्तगण को 10-10 हजार रु चक्कर के हिसाब से गांजा लाने के लिए दमनजोडी ओडिशा भेजते है। जहां राकेश साहनी उर्फ पेन्टर का भाई रमेश साहनी गांजा इक्टठा कर भिजवाता है। पूर्व में थाना रुद्रपुर क्षेत्र में दिनांक- 08-01-22 को बरामदा 01 कुन्तल गांजा में भी राकेश उर्फ पेन्टर का नाम प्रकाश में आया है। एस०ओ० जी० प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट की ओर से सभी गिरफ्तार अभियुक्तगण क्रमशः 1- विशालदास उर्फ भोला 2- गुरुप्रसाद महलदार 3- आशा देवी व सह अभियुक्त 1- राकेश उर्फ पेन्टर 2- रमेश साहनी 3 मुकेश साहनी के विरुद्ध कोतवाली सितारंगज में FIR NO-87/22 धारा-8/20/29/60 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया है। इसी गांजा तस्करी से राकेश साहनी उर्फ पेन्टर ने 08-10 कारें , 02-03 मकान, और 01 फैक्ट्री क्रय कर करोड़ों रुपयों का कारोबार किया है। एस0ओ0जी0 प्रभारी की ओर से NDPS ACT की धारा 68 (च) के तहत अभियुक्त राकेश उर्फ पेन्टर द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति की जब्तिकरण की कार्यवाही हेतु अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
1- गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रा० कैम्प उम्र 33 वर्ष
2- विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी रविन्द्रनगर वार्डन0-37 शमशान घाट के पास थाना ट्रा० कैम्प मुल निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत उम्र 22 वर्ष
3- आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी औझनिया रम्पुरा जिला पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास वार्ड न0- 4 भदईपुरा रुद्रपुर उम्र 48 वर्ष
1- राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर UDNI
2- रमेश साहनी पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर UDNI
3- मुकेश साहनी बरामदा माल पुत्र धोरी साहनी निवासी- भूरारानी रुद्रपुर UDNI
83 पैकेटों में कुल 44.559 किलोग्राम गांजा, गांजे से कमाएं 40,000/- रु0 नगद, 04 अदद मोबाइल फोन, 5200 /- रुपये जामा तलाशी, 01 अदद डायरी, 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या - UP - 14- AR-3959 रंग सफेद।
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।