उत्तर नारी डेस्क
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अरविन्द चन्द्रा भुर्जी पुत्र सियाराम निवासी बन्नाखेड़ा, बाजपुर, हाल पता-प्रभात नगर मुरादाबाद
2. सोनू सैनी पुत्र मंगल सिंह निवासी लाईनपार, निकट शिव मन्दिर राम तलैया थाना मझोला जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
3. गौरव शर्मा उर्फ कालिया पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अहदपुर मझौला मुरादाबा
बरामद माल
1. नकद धनराशि 90,000 रूपये 2. मोबाईल कम्पनी लावा
3.SBI ATM CARD
आपराधिक इतिहास
अरविन्द चन्द्रा भुर्जी पुत्र सियाराम निवासी बन्नाखेड़ा, बाजपुर, हाल पता-प्रभात नगर मुरादाबाद के विरुद्ध थाना आईटीआई में 07 मुक़दमे, काशीपुर कोतवाली में 04 मुकदम, कोतवाली बाजपुर में 12 मुकदमे पंजीकृत हैं।
आपराधिक इतिहास सोनू सैनी पुत्र मंगल सिंह निवासी लाईनपार, निकट शिव मन्दिर राम तलैया थाना मझोला जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना आईटीआई में 07 मुकदमे कोतवाली काशीपुर में 04 मुकदमा व कोतवाली बाजपुर में 01 मुकदमा पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें - शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग, महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार