Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की वादियों में हुई 'The Kashmir Files' की 90 प्रतिशत शूटिंग, यह रही लोकेशन

उत्तर नारी डेस्क

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों चर्चा में हैं। हालंकि फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ है लेकिन इसे जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। इसी का नतीजा है कि राज्य सरकारों ने फिल्म को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री कर दिया है। तो क्या आपको पता है की इन दिनों चर्चा में रहने वाली यह फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। 

आपको बता दें इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला है। फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन तो है ही साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी बड़े पर्दे पर दिख रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में होंने से यहां के 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है, जो कश्मीरी रोल में शानदार अभिनय करते नज़र आ रहे हैं। भद्राज टेम्पल की पहाड़ियों पर भी फ़िल्म के कई सीन दिख रहे हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फ़िल्म में दिख रहा है। 

बताते चलें इन दिनों कई फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टार्स उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। जिससे स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिल रहा है। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बीते मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मूवी देख फिल्म में काम कर रहे स्थानीय कलाकारों को इसमें शानदार अभिनय करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में कई खूबसूरत लोकेशन हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाए तो देश दुनिया पहाड़ की खूबसूरत वादियों से वाकिफ होगी। विश्व भर में यहां के पहाड़ की नैसर्गिक सुंदरता देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें - धौली गंगा का अचानक बढ़ा जलस्तर, मची अफरा-तफरी

Comments