Uttarnari header

uttarnari

गुलदार का निवाला बनने से बाल-बाल बचा 5 साल का मासूम

उत्तर नारी डेस्क

आए दिन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले से कई लोगों की मौत की दुखद खबरें सामने आती रहती है। खासकर गुलदार, भालू तथा बाघ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार इंसानों का शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के खटीमा में दक्षिणी जौलासाल वन रेंज से सटे लंकापुरी (गिद्धौर) गांव में एक घर के बाहर आंगन में लेटे 5 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया है। 

जानकारी अनुसार मासूम बलजीत सिंह घर के बाहर आंगन में पलंग पर लेटा था कि अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिस वक्त गुलदार ने मासूम पर हमला किया उस समय घर के बाहर दादी खड़ी थी। दादी ने गुलदार को देख चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद गुलदार ने मासूम को वहीं छोड़ भाग गया। गुलदार के मासूम पर हमला करने की जानकारी परिजनों द्वारा दक्षिणी जौलासाल रेंज के रेंजर विजय भट्ट को दी गई। सूचना पर पहुंची दक्षिणी जौलासाल वन विभाग की टीम ने मासूम बलजीत सिंह को खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसके बाद मासूम को तत्काल वन विभाग के सरकारी वाहन से खटीमा इलाज के लिए भिजवाया गया। लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

यह भी पढ़ें - हरदा ने मतगणना के बाद नई पारी की शुरुआत की कही बात 


Comments