Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार की अदिति बनी जेल अधीक्षक, संभालेगी यूपी की जेल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तर प्रदेश के जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने बीते गुरुवार को लखनऊ में गोपनीयता की शपथ ले ली है। बता दें आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बतौर जेल अधीक्षक के पद पर वह यूपी की जेल संभालेगी। वहीं जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बताते चलें डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई है। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी, डीआईजी रवि शंकर छवि, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, अधीक्षक एके. सिंह और अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - खून से लथपथ मिला युवक का शव, मची सनसनी

Comments