Uttarnari header

uttarnari

लालकुआं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करारी हार के बाद अब होगा उपचुनाव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कांग्रेस को विधान सभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। हरीश रावत को उत्तराखण्ड में पार्टी के सीएम चेहरा के रूप में देखा जा रहा था। पहले हरीश रावत को कांग्रेस ने रामनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था बाद में उनकी सीट बदल कर नैनीताल की लालकुआं सीट से लड़ाया गया था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब एक बार फिर से लालकुआं विधानसभा सीट पर 6 माह के भीतर एक उपचुनाव किया जाएगा। वहीं, अपर मुख्य अधिकारी जिपं नैनीताल पीएस बिष्ट के अनुसार, नियमों के तहत जिला पंचायत की इस सीट पर अब उपचुनाव कराना पड़ेगा। छह माह के भीतर निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करना होता है।


बता दें, पहले हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने लालकुआं सीट से मैदान में उतार दिया। जिस वजह से यह सीट चुनाव के दौरान खूब चर्चा में रही। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे हरदा व कांग्रेस के लिए बेहद चौंकाने वाले रहे। क्योंकि, हरदा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. मोहन बिष्ट ने 17527 वोटों अंतर से मात दी है। हरदा को बंपर वोटों से मात देने वाले भाजपा प्रत्याशी डा. मोहन सिंह बिष्ट जिला पंचायत सदस्य भी हैं। नियम के अनुसार, अब डा. मोहन सिंह बिष्ट को जिपं सदस्य के पद से इस्तीफा देना होगा। जिसके बाद छह माह के भीतर उपचुनाव किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें - डांस इंडिया डांस में देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी सान्‍वी नेगी की धूम


Comments