Uttarnari header

uttarnari

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय NSS के स्वयंसेवियो ने मनाया विश्व क्षय दिवस

उत्तर नारी डेस्क

आज दिनांक 24-03-2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात)  के द्वितीय दिवस के अवसर पर विश्व क्षय दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति रुद्रप्रयाग के अंतर्गत डॉ० हेमा असवाल, चिकित्साधिकारी अगस्त्यमुनि, डॉ० शाकेत, एपिडोमोलॉजिस्ट रुद्रप्रयाग, मुकेश बगवाड़ी जिला कार्यक्रम समन्वयक रुद्रप्रयाग, सतीश नौटियाल जिला डाटा एंट्री अधिकारी एवं विपिन सेमवाल जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय क्षय उन्मूलन था। इस पोस्टर प्रतियोगिता में निधि रावत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके पश्चात क्षय उन्मूलन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गौरव सिंह ने प्रथम स्थान तथा विवेक पंवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ० हेमा असवाल एवं डॉ० शाकेत ने क्षय रोग के बारे में विस्तार से समझाया तथा क्षय रोग क्या है? कैसे फैलता है? इसके लक्षण एवं रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा के द्वारा विजयी स्वयंसेवियों के नाम की घोषणा की गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना  फर्स्वाण, डॉ० विष्णु कुमार शर्मा, डॉ० शशिबाला पँवार सहित विनीता रौतेला एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

अपराहन के बौद्धिक सत्र में डॉ० ममता शर्मा एवं डॉ० दीप्ति राणा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपना उद्बोधन दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वयंसेवियों को एकाग्रचित होकर जीवन के सभी कार्यों को करने का संदेश दिया। अंत में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

यह भी पढ़ें - सामने से आ रहे ट्रक से टकराई कार, शिक्षक की मौत

Comments