Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश के गंगा घाट पहुँचे अमिताभ बच्चन, झलक पाने के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन शनिवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखण्ड की वादियों का दीदार करने के लिए देहरादून पहुंचे। अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए देवभूमि आए हैं। जिसकी शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ बच्चन ऋषिकेश स्थित गंगा घाट पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने आज ऋषिकेश के गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में शूटिंग की। अमिताभ सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कुर्सी में आराम फर्माते नजर आए। इसी दौरान जैसे ही फैंस ने उन्हें देखा तो उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उनकी तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया। फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें, 44 वर्ष पूर्व 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध के सिलसिले में अमिताभ बच्चन, अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे। फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उसके बाद दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। हालांकि तीन जनवरी 2017 को वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लक्ष्मण झूला के समीप मुंबई हाउस आए थे। जहां उनका निजी कार्यक्रम था।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं जब से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्म नीति के तहत बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को उत्तराखण्ड में शूटिंग की सुविधा दी गयी है। तब से उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग फिल्मों, एलबम और वैब सीरिज की शूटिंग हो रही है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के ‘बिग बी’ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उत्तराखण्ड की शांत वादियों का दीदार करने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें- फंदे से लटककर विवाहिता ने दी जान


Comments