Uttarnari header

uttarnari

तेंदुए के हमले से एक और महिला की मौत, ग्रामीणों में खासा आक्रोश

उत्तर नारी डेस्क

पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ताज़ा मामला नैनीताल जिले में काठगोदाम से दस किलोमीटर आगे फतेहपुर रेंज के भदयूनी गांव का है। जहां तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया है। 

जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी उम्र 60 वर्ष अपनी बहू लीला के साथ घर के पास ही जंगल में घास लेने गई थी। बहू पेड़ पर चढकर नीचे पत्ते तोड़कर फेंक रही थी, जिन्हें धनूली देवी इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे तेेंदुए ने धनुली पर हमला कर दिया और घसीट कर ले जाने लगा। 

जब बहू लीला ने नीचे देखा तो तेंदुए की सिर्फ पूछ दिखाई दी। तेंदुए की पूछ देखकर जब बहु ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। फिर इसकी सूचना पर मौके पे रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस भी पहुंच गई। रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर लगभग डेढ़ सौ मीटर की रेंज में धनुली देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया है। शव को मोर्चरी लाया जा गया है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी है। उनकी मांग है कि तेंदुए को पकड़ने की बजाए आदमखोर घोषित कर मारा जाए।

यह भी पढ़ें - तीन बच्चे होने के कारण DM ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया


Comments