Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कोटद्वार का अनुराग यूक्रेन में बमबारी के बीच फंसा

उत्तर नारी डेस्क

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 2 मार्च को सांतवां दिन है। रूस के हमले से यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोग रात भर घरों, सबवे, खंदकों और मेट्रो स्टेशनों में छिपे हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजन भी काफी चिंतित है। इसी क्रम में अब यूक्रेन के खारकीव में बमबारी के बीच कोटद्वार का एक छात्र अनुराग पंवार भी फंसा हुआ है। इससे जुड़ा एक वीडियो कोटद्वार के रहने वाले अनुराग पंवार ने शेयर किया है। जहां उन्होंने बताया कि अनुराग पंवार के साथ कई भारतीय छात्र भी मौजूद हैं। 

जानकारी अनुसार अनुराग पंवार बुधवार दोपहर से खारकीव के रेलवे स्टेशन पर फंसा है। अनुराग पंवार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके जरिए उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ अभी भी यूक्रेन के खारकीव रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। अनुराग और उसके दोस्त 15 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद ही खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन यहां कई घंटों के इंतजार के बाद भी उन्हें ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया गया। जिसके कारण वह और उसके साथी खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें - 2 बच्चों की मां के सिर चढ़ा प्यार का ऐसा बुखार, प्रेमी संग शादी की जिद लेकर पहुंची थाने 

बताया जा रहा है कि अनुराग पिछले तीन दिन से वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बंकर के बाहर हो रही बमबारी के कारण नहीं निकल पा रहा है। वहीं, अनुराग के पिता किशन पंवार ने बताया कि सोमवार को उसके साथियों ने रेल से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। तब तक कर्नाटक के युवक की मौत की सूचना मिलते वह डर गया और बाहर नहीं निकला। मंगलवार को अपने सहपाठियों के साथ खारकीव से रोमानिया बॉर्डर जाने के लिए उसने बस बुक की थी, लेकिन बमबारी के कारण बस उन तक नहीं पहुंच सकी। जिससे वे मायूस हो गए।

बता दें कोटद्वार के जौनपुर निवासी अधिवक्ता किशन सिंह पंवार का पुत्र अनुराग पंवार यूक्रेन में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का छात्र है। यूक्रेन के खारकीव में बमबारी के बीच फंसे होने पर अनुराग के परिजनों को उसकी सलामती की चिंता सता रही है। जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार से उनके बेटे को सकुशल खारकीव से निकालने की गुहार लगाई है। 

यह भी पढ़ें - शादी के महज 10 दिन बाद ही रोते हुए थाने पहुंची नवविवाहिता, जानें पूरा मामला 


Comments