Uttarnari header

uttarnari

शादी के महज 10 दिन बाद ही रोते हुए थाने पहुंची नवविवाहिता, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता रोते हुए कोतवाली पहुंच गयी हैं। जहां कोतवाली पहुंचकर वह बस यही कहती रही कि इंस्पेक्टर सर मुझे ससुराल नहीं जाना है। वहां बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। 

चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल रुड़की में एक नवविवाहिता ससुराल से भागकर अपने मायके आ गई है। जब मायके वालों ने ससुराल भेजने का दबाव बनाया तो विवाहिता कोतवाली पहुंच गई। जहां कोतवाली पहुंचकर नवविवाहिता ने रोते हुए यह कहा कि इंस्पेक्टर सर मुझे ससुराल नहीं जाना है। वहां बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। मुझे आगे पढ़ना है। लेकिन माता-पिता जबरन मुझे ससुराल भेज रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - युवती ने चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

पहले तो विवाहिता को रोता देख पुलिस को यह लगा कि शायद ससुराल के लोगों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। लेकिन जब विवाहिता को बैठाकर पूरी बात पूछी गई तो उसने बताया कि उसकी शादी 10 दिन पहले ही बहादराबाद निवासी एक युवक से हुई थी। ससुराल में उसका मन नहीं लग रहा था। इसलिए वह अपने मायके में आ गई। उसके माता-पिता जबरन उसे ससुराल भेजने पर अमादा हैं। जबकि वह पढ़ना चाहती है। थोड़ी देर बाद ही विवाहिता के स्वजन वहां पहुंच गए। 

स्वजनो ने बताया कि इतना पैसा लगाकर उन्होंने शादी की है। अब वह उसे कैसे अपने घर रख सकते हैं। उनकी और भी बेटियां हैं। जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही स्वजनों से भी कहा गया कि बेटी को प्यार से समझाएं बुझाएं। उसके साथ जबरदस्ती न करें। इसके बाद स्वजन विवाहिता को अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें - वन माफिया ने सरकारी पापुलर के पेड़ काटे, राजस्व विभाग ने मौके से 25 पापुलर पेड़ पकड़े

Comments