उत्तर नारी डेस्क
मार्च का महीना खत्म होने वाला है। इसके साथ ही 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति हो जाएगी और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी। शुक्रवार यानी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होगी। ऐसे में आपको बैंक से जुड़े कई कामों के लिए ब्रांच विजीट करना पड़ सकता है। अगर अप्रैल में आपको बैंक जाना है तो पहले बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट देख लें, ताकि आपको बैंक से बिना काम कराए खाली हाथ न लौटना पड़े। क्यूंकि, नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
यहां देखें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
तारीख बंद रहने का कारण
1 सालाना लेखाबंदी
2 गुड़ी पड़वा
3 रविवार
9 सेकेंड सटर्डे
10 रामनवमी
11 रविवार
14 महावीर जयंती
15 गुड फाइडे
17 ईस्टर, रविवार
25 शनिवार
29 जुम्मत उल विदा
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता मेहरबान सिंह नेगी का हुआ निधन