उत्तर नारी डेस्क
भारत में होली के त्योहार का काफी महत्व है। देश के ज्यादातर राज्यों में इसे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। होली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे है। इसे लेकर भारतीय रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। होली के वक्त ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ रहती है। इसे देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इससे ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, रेलवे ने होली पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का भी फैसला लिया गया है। इससे, होली पर्व पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर आप भी होली के मौके पर अपने घर जाने वाले हैं तो रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ाई गई कोच की लिस्ट को देख सकते हैं।
बता दें, होली के त्योहार के मद्देनजर देहरादून से जाने वाली उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की ट्रेनें देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस और देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस में सीटें खाली नहीं हैं। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने के आदेश दिये है। जारी आदेश के अनुसार, देहरादून से इंदौर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाये गये हैं। वहीं 15 और 16 मार्च को संचालित होने वाली देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।