Uttarnari header

uttarnari

खुद को तांत्रिक बताकर युवती को बुलाया दिल्ली, दुष्कर्म कर हुआ फरार

उत्तर नारी डेस्क

देश में मेडिकल साइंस की इतनी तरक्की करने के बावजूद लोग अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं, ऐसे में बदमाश भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड के ज्वालापुर से सामने आया है। जहां तांत्रिक ने लखनऊ की एक लड़की को दिल्ली बुलाकर उससे छेड़छाड़ की है। 

जानकारी अनुसार युवती का आरोप है कि खुद को तांत्रिक बताने वाले युवक आरोपी ने उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। जिस पर युवती  ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून से बरेली जा रही UP रोडवेज बस में अचानक लगी आग, धूं-धूं जली

ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक लखनऊ निवासी एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी पांच महीने पहले ज्वालापुर के रामनगर में रहने वाले राज गुरुजी नाम के तांत्रिक से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से आरोपी युवती से लगातार बात कर रहा था। युवती का कहना है कि आरोपी ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद युवती बस से दिल्ली पहुंची। खुद को तांत्रिक बताने वाला युवक राज यहां पहले से मौजूद था। युवती का कहना है कि आरोपी इसके बाद उसे कमरे में लेकर गया।

युवती ने बताया कि सफर से थक गई थी और सो गई। आरोपी राज दूसरे कमरे में बैठ गया। युवती का कहना है कि दो बजे के करीब आरोपी उसके कमरे में आया और उसकी परेशानी दूर करने के लिए बोलने की बात करते हुए स्केच पैन से उसके पैर पर कुछ लिखने के साथ ही फूंक मारने लगा। फिर आरोपी ने उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद वहां से आरोपी भाग निकला। वहीं इस संबंध में कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी का हृदय गति रुकने से निधन

Comments