Uttarnari header

uttarnari

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान

उत्तर नारी डेस्क

आज CBSE की ओर से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके मुताबिक कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। जहां परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से होगा। वहीं इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। 

बता दें बोर्ड ने टर्म-2 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कि स्कूल महामारी के कारण बंद थे, उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है। चूंकि महामारी के कारण स्कूल बंद थे, जिससे सीखने की हानि हुई है, इसलिए, दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतर दिया गया है।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड

Comments