Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में की बैठक, दिये ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

3 मई से चारधाम यात्रा की शुरूआत होने जा रही है। जिसको लेकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव एसएस संधु, पर्यटन विभाग के अधिकारी व चारों धामों के विधायक भी मौजूद रहे। इसके साथ ही चारों जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा कि प्रदेश जिस तरह से पिछले 2 सालों से कोविड-19 की दुश्वारियां से घिरा हुआ था। ऐसे में अब प्रदेशवासियों की उम्मीदों का बढ़ना भी स्वाभाविक है। सीएम धामी ने कहा कि अब सरकार का पूरा फोकस चारधाम यात्रा पर है। उन्होंने प्रदेश वासियों को आश्वासन दिया है कि सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा को लेकर सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएगी। प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश होगी कि किसी भी श्रद्धालु को यात्रा में कोई परेशानी ना हो और यात्रा मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी हो। साथ ही सीएम ने यात्रा को श्रद्धालुओं की लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, चार घायल

Comments