उत्तर नारी डेस्क
10 मार्च को उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत पर विजयी जुलुस निकाल रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में भी बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के समर्थक डीजे बजाकर अपने प्रत्याशी की जीत पर जश्न मना रहे थे। जहां जुलूस गलियों से होता हुआ पठानपुरा के पास चुंगी नंबर तीन पर पहुंचा। वहां पर कांग्रेस समर्थक भी मौजूद थे।
इस बीच बसपा विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों को देखकर तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया। जिस पर कांग्रेस समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और नोकझोंक होने लगी। धीर-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। जो कि करीब 20 मिनट तक चलता रहा। वहीं पथराव होने से लोगों में भगदड़ मच गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर समर्थकों को तितर-बितर किया।
जहां काफी देर बाद मामला शांत हुआ तो तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो गए है। वहीं, तनाव को देखते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इस मामले पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान