Uttarnari header

uttarnari

कोरोना की नई संशोधित गाइडलाइन जारी, हटाए गए ये प्रतिबंध

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। जिसको देखते हुए अब सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में बदलाव किया है। सोमवार को जारी संशोधित एसओपी में अब स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। पहले इस पर 28 फरवरी तक रोक थी। इसके अलावा राज्य के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण क्षमता के साथ सुनिश्चित कर दी गई है। यद्यपि, राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन पर रोक की अवधि को 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अनुसार राजनीतिक दलों की रैलियों पर फिलहाल रोक रहेगी। राजनीतिक दलों की रैलियों पर रोक 10 मार्च मतगणना के दिन तक जारी रहेगी। इस दौरान लोगों को कोरोना के जरूरी नियमों जैसे मास्क, सैनिटाइजेशन का पूरा पालन करना होगा। 

बता दें शासन ने बीती 16 फरवरी को कोविड प्रतिबंध में ढील दे दी थी। तब राज्य में लागू रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया था। साथ ही जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, होटल, रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे पूर्ण क्षमता के अनुसार संचालित करने की छूट दे दी गई थी। सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल व मनोरंजक गतिविधियां, विवाह समारोह जैसे आयोजनों पर लगे प्रतिबंध हटा दिए गए थे। सभी विद्यालयों को खोलने की छूट दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें - ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार, दो की मौत


Comments