उत्तर नारी डेस्क
देहरादून में ऐतिहासिक झंडे मेले की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। वहीं इस बीच ख़बर है कि झंडे मेले के दौरान एक युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ की गयी है। इस मामले में युवती की ओर से कोतवाली में तहरीर भी दी गयी है।
जानकारी अनुसार युवती ने बताया कि सोमवार रात वह झंडे जी मेले में परिवार संग गई थी। जब वह झूले में बैठी तो सोहेल व उसके कुछ दोस्त भी उनके साथ ही झूले पर बैठ गए। झूला चलने के दौरान आरोपित युवती के ऊपर गिरा और उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और उल्टा उन्हीं की पिटाई कर दी। जिस पर वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया।
वहीं अब इसके विरोध में हिंदु संगठनों ने शहर कोतवाली पहुंच कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - तीन बच्चे होने के कारण DM ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया