Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : इस दिन से शुरू होगा ऐतिहासिक झंडा मेला, बदलेगा ध्वजदंड

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एतिहासिक झंडेजी मेले का आयोजन जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए श्री झंडा जी मेला प्रबंधन समिति तैयारी शुरू कर दी है। इस बार श्री गुरु रामराय दरबार साहिब में पंचमी के दिन 22 मार्च को झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू होगा।

बता दें झंडा मेला होली के पांचवें दिन देहरादून स्थित श्री दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण के साथ शुरू होता है, जो कि सिक्ख गुरू रामराय जी के जन्म दिवस से शुरू होकर 15 दिनों तक चलता है। इसी दिन गुरूराम राय जी 1676 में देहरादून आए थे। इस दौरान देश-विदेश से संगतें मत्था टेकने पहुंचती हैं। इस मेले में पंजाब, हरियाणा और आसपास के कई इलाकों से संगतें आती हैं। जो कि गुरूराम राय जी के भक्त होते हैं। लेकिन इस बार मेला प्रबंधन समिति को कोरोना के मद्देनजर प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार है।

यह भी पढ़ें - मृत व्यक्तियों को लगाई जा रही कोविड वैक्सीन, जानें पूरा मामला 

बताते चलें​ वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेला संक्षिप्त रूप से ही आयोजित हुआ था। लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण कम होने के कारण इसके भव्‍य आयोजन की संभावना बन रही है। हालंकि मेला प्रबंधन समिति को इस बार कोरोना के मद्देनजर प्रशासन की गाइडलाइन का भी इंतजार है। जिसमें स्थानीय के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के व्यापारी दुकानें सजाते हैं। 

वहीं झंडा मेले में हर तीन वर्ष में झंडेजी के ध्वजदंड को बदलने की परंपरा रही है। इससे पूर्व वर्ष 2020 में ध्वजदंड बदला गया था। श्री झंडा जी मेला प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक व मेलाधिकारी केसी जुयाल ने बताया कि अपरिहार्य परिस्थिति में किसी भी वर्ष ध्वज दंड को बदला जा सकता है। इसलिए इस वर्ष नया ध्वज दंड लगभग 85 फीट ऊंचा रहेगा। नए ध्वजदंड को दुधली के जंगलों से लाकर एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, मोथरावाला में रखा गया है।

यह भी पढ़ें - टैक्सी मालिक की हत्या कर जंगल में फेंका शव


Comments