Uttarnari header

uttarnari

ओवरटेक के चक्कर में कार चालक ने डिवाइडर पर पलटी कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) मध्य मार्ग सेक्टर-1 के पास शिवालिक नगर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। जिसके बाद कार डिसबैलेंस होकर पलट गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार की रफ्तार तेज थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक नशे में धुत था। शुक्र है कि इस हादसे में कार चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। गनीमत रही कि इस दौरान मार्ग पर वाहन आवाजाही नहीं हो रही था। नहीं तो इस हादसे से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इस हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने रात में ही लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को रोड के साइड लगवाया। 


यह भी पढ़ें - पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री? 

Comments