Uttarnari header

uttarnari

एम्स में घुस गया अर्धनग्न अवस्था में मानसिक विक्षिप्त, जमकर की तोड़फोड़

उत्तर नारी डेस्क 

एम्स ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आज रविवार सुबह करीब 8:00 बजे एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में एम्स अस्पताल के अंदर घुस गया और एम्स परिसर में रखें फूल के गमलों को तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने बहुत हंगामा काट दिया। जिसके बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मी उसे एम्स के बाहर लाए। बताया जा रहा है की वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 

जानकरी के अनुसार, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई गमलों को तोड़ दिया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह एम्स के भीतर बनी पुलिस चौकी में जा पहुंचा। पुलिस चौकी पर खड़े कई वाहनों  को भी उक्त व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही पुलिस चौकी की खिड़की के शीशे भी तोड़ डाले। किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों ने उस पर काबू पाकर उसे गेट नंबर तीन के बाहर पहुंचाया। यहां भी उसने खूब उपद्रव मचाया। एम्स में आने जाने वालों पर भी उसने हमला करने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे तक उसने सुरक्षाकर्मियों की नाक में दम किए रखा। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने उसे किसी तरह शांत करके बैठाया है। 

यह भी पढ़ें - ITBP कमांडो की यमुना नदी में ट्रेनिंग के दौरान डूबने से मौत 

Comments