Uttarnari header

uttarnari

ITBP कमांडो की यमुना नदी में ट्रेनिंग के दौरान डूबने से मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले के रहने वाले ITBP कमांडो ट्रेनर की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में आइटीबीपी का दल रिवर क्रांसिंग में प्रशिक्षण कर रहे थे। वह प्रशिक्षण के लिए नदी में उतरे ही थे की इस दौरान अचानक कमांडो ट्रेनर नदी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी अनुसार पंचकुला हरियाणा से आइटीबीपी का दल रिवर क्रांसिंग ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश आया है। शनिवार को दल के सदस्य पांवटा साहिब में यमुना नदी में प्रशिक्षण ले रहे थे। इस दौरान एक कमांडो ट्रेनर नदी में डूब गया। गोताखोरों ने खोजबीन कर उन्हें बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बागा गांव ऊधमसिंहनगर निवासी राकेश प्रजापति के रूप में हुई। 

यह भी पढ़ें - दिल्ली से पंतनगर का सफर हुआ आसान, जानें कैसे 

Comments