उत्तर नारी डेस्क
जहां होली के दिन सभी खुशियां मना रहे थे। वहीं होली के अवसर पर रुड़की में रंग लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया। जो कि इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के पनियाला वाला रोड पर स्थित एक गोशाला में घुसकर रंग लगाने के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें कुछ युवकों ने गोशाला कर्मचारी के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जिसमें दो लोग चोटिल हो गए है। इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले में नौ व्यक्तियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित हमलावरों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आज से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेला