Uttarnari header

शपथ लेने के बाद धामी कैबिनेट की पहली बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसले

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर कल पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ले ली है। जिसके बाद से पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन में है। आज इसी क्रम में पुष्कर धामी कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है। जिसमें कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। 

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इस बैठक में कॉमन सिविल कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है। बैठक में इसे लेकर हाईपावर कमेटी बनाए जाने की कवायद भी की जा सकती है। इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा सेशन बुलाने पर भी मुहर लगाई जा सकती है। 27 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाया जा सकता है और नयी विधानसभा का पहला सत्र 27, 28 और 29 मार्च यानी तीन दिनों का हो सकता है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सूत्र वाक्यों को लेकर राज्यवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। वहीं, धामी ने शपथ के बाद मध्यप्रदेश, हिमाचल, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अलग से बातचीत भी की। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में जल्द करवट बदलेगा मौसम, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी 

Comments