Uttarnari header

uttarnari

CFFP ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव, मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां भेल के सीएफएफपी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार देर शाम गैस रिसाव होने से गैस प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के दौरान वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बीएचईएल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें प्रारंभिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। 

बता दें, भेल प्रवक्ता ने ऑक्सीजन गैस का रिसाव होने की पुष्टि की। साथ ही बताया की समय रहते हुए उस पर काबू पा लिया गया। गैस रिसाव होने से सामान्य रूप से तीन कर्मी प्रभावित हुए थे। जिन्हें सावधानी के दृष्टिकोण से बीएचईएल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया। जहां उन्हें स्वस्थ पाए जाने पर घर भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें - ओवरटेक के चक्कर में कार चालक ने डिवाइडर पर पलटी कार


Comments