Uttarnari header

uttarnari

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटैम स्पीकर की शपथ

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। जिसके बाद सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उत्तराखण्ड की पांचवीं विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलानी शुरू की। इस दौरान सबसे पहले विधायक अनुपमा रावत को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

वहीं विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली। तो किशोर उपाध्‍याय ने गढ़वाली में शपथ ली। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, सोमेश्‍वर विधायक रेखा आर्य और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शपथ ली। बता दें कि 70 सदस्यीय पांचवीं विधानसभा में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय सदस्य चुनकर आए हैं।

Comments