Uttarnari header

uttarnari

हरक सिंह रावत ने कहा- कोटद्वार में मेरे कार्यों का BJP को मिला लाभ

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के विधान सभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। जहां प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। वहीं कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से ऋतू खंडूरी ने जीत दर्ज की है। अब कांग्रेस की हार के बाद भाजपा से निष्काषित हुए पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को इस बात का मलाल है कि भाजपा ने उनका पक्ष जाने बिना उन्हें निष्काषित किया है और उनका पक्ष तक जानने का प्रयास नहीं किया है।

उनका कहना है कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए कार्यों का लाभ इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला है। उनके कार्यकाल में हुए कार्य जब जनता को धरातल पर दिखे तो उसने भाजपा का साथ दिया और कोटद्वार से भाजपा को जीत मिली।

बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में हरक सिंह रावत कोटद्वार से विधायक चुने गए थे और भाजपा सरकार में मंत्री रहे। इस बार भी कोटद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं जब कोटद्वार के चुनाव परिणाम पर हरक सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कोटद्वार क्षेत्र में एक नहीं, अनेक कार्य हुए। कोरोनाकाल में लगभग 45 हजार राशन किट बंटी तो 26 हजार से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण हुआ और उन्हें आर्थिक सहायता मिली। 100 करोड़ से अधिक की सड़कें बनीं। मुख्य चौराहों का चौड़ीकरण समेत कई कार्य हुए, जो धरातल पर दिख रहे हैं। इन कार्यों का लाभ ही इस चुनाव में भाजपा को मिला। साथ ही मंत्री डॉ हरक ने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा में रहते हुए ही यह साफ कर दिया था कि वह कोटद्वार से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वहीं हरक की राजनीति में वापसी पर ने मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि वह राजनीति में हैं तो चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने पर जोर देंगे। अब कांग्रेस हाई हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, वह उसके अनुरूप कार्य करेंगे।

Comments