उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ों की शान कहे जाने वाले जुबिन नौटियाल और 'कबीर सिंह' में दिखाई दे चुकी निकिता दत्ता अपनी करीबियों को लेकर मशहूर हो रहे हैं। दरअसल, अभी बीतों दिनों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। दिलचस्प बात यह थी कि यह फोटो उनकी नहीं थी बल्कि इस फोटो में जुबिन नौटियाल बैठे नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में जुबिन को नदी की और मुंह करके बैठे देखा जा रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए निकिता ने लिखा, "मैं इन मनमोहक पहाड़ों में अपनी आत्मा छोड़ आई हूं।" निकिता दत्ता के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जुबिन ने लिखा, 'क्या आप अपना दिल भी यहां नहीं छोड़ गई हैं?' इसके साथ ही दोनों ने अपने कैप्शन और कमेंट में दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। इस पोस्ट के बाद से ही जुबिन और निकिता की कैमिस्ट्री के चर्चे तेज हो चुके हैं। दोनों के रोमांस के किस्से भी मशहूर हो रहे हैं। हालांकि खबरें ये भी हैं कि इन दोनों के परिवार भी आपस में मिल चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जुबिन नौटियाल के उत्तराखण्ड स्थित घर भी गई थीं और जुबिन शादी की योजना बनाने के लिए मुंबई में उनसे मिलने गए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : BJP मुख्यालय पहुँचे विधायक, ऋतु खंडूड़ी को CM बनाने की मांग