उत्तर नारी डेस्क
आज महाशिवरात्रि का पर्व है। सभी श्रद्धालु शिव मंदिरों में जाकर जल चढ़ा रहे हैं। वहीं इसी क्रम में हरिद्वार में श्यामपुर क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक भी कुंडी सोठा महादेव मंदिर में जाकर शिवजी का जलाभिषेक करना चाहते हैं और शिवालय में जलाभिषेक करने की अनुमति मांगी है। लेकिन उनके ऐसा करने पर कुछ असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी मिल रही है। जिसकी वजह से उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग की है।
जानकारी अनुसार हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर नोआबाद निवासी सरफराज अंसारी काफी समय से सामाजिक सेना नामक एक संगठन से जुड़ा है। संगठन के अध्यक्ष विनोद महाराज ने सरफराज को वरिष्ठ प्रदेश उप प्रमुख बनाया हुआ है। सरफराज ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका संगठन समाज को एकजुट करने व जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम चलाता है। इसी कड़ी में वह भगवान शिव की श्रावण पर हरकी पैड़ी से जल भरकर बहारपीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार स्थित कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहता है। लेकिन मुस्लिम समाज के कुछ असामाजिक तत्व उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनसे जान-माल का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति में समाज को एकता का संदेश देने के उद्देश्य से श्रावण को हरकी पैड़ी से कुण्डी सोटेश्वर महादेव तक ले जाने की अनुमति व सुरक्षा दी जाए। जिस पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने अनुमति देने के साथ ही श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान को युवक की सुरक्षा को लेकर ज़रूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि पर्व के दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट