Uttarnari header

uttarnari

महाशिवरात्रि पर्व के दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट

उत्तर नारी डेस्क

आज महाशिवरात्रि पर्व के दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है। जिसके अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचांग गणना अनुसार 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है। 

बता दें केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे। केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी। इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 पर कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ के धर्माधिकारी ओमकारेश्वर शुक्ला, पुजारी व वेदपाठीगणों द्वारा पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त निश्चित किया गया।

बताते चलें कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित होती है। यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है। इसको लेकर कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया है। भक्तों द्वारा सोशल दूरी के तहत पूजा-अर्चना, जलाभिषेक, कीर्तन भजन किये जा रहे हैं। इस अवसर पर दिल्ली के भक्तों की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। 

यह भी पढ़ें - ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार, दो की मौत

Comments