उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र की है। जहां, मोटर नगर में स्थित खुशी होटल के पास पंजाब से भूसा लेकर आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया, जिस वजह से वह आम के पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से हैंडिल और सीट के बीच फंस गया। वहीं, राहगीरों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाओं कार्य शुरू किया। टीम ने कड़ी के मशक्कत बाद ट्रक से चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद ड्राइवर को घायल अवस्था में कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा होगा। यह भी पढ़ें - होली में साली ने जीजा का ईंट से फोड़ा सिर