उत्तर नारी डेस्क
जीजा-साली और देवर-भाभी के होली खेलने के कई किस्से मिलते है, लेकिन नैनीताल जिले से एक साली द्वारा अपने जीजा का ईंट से सिर फोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के मल्लीताल क्षेत्र का है। जहां होली के दिन जीजा साली के बीच मामूली कहासुनी हो गयी। वहीं, गुस्से में आकर साली ने जीजा के सिर पर ईंट दे मारी। साली द्वारा ईंट से मारने पर जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल जीजा को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया और डॉ. हाशिम अंसारी द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि नैनीताल मल्लीताल स्थित सात नंबर क्षेत्र निवासी विकास व उसकी पत्नी किराए के मकान में रहते है। साली भी उनके साथ ही रहती है। वहीं, पीड़ित युवक को जैसे ही अस्पताल से छुट्टी मिली वह सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि युवक द्वारा साली के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - पानी की टंकी पर चढ़ा पंतनगर का वीरू, नौकरी को लेकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा